फ़ॉलोअर

बुधवार, 10 जून 2009

है कोई जवाब तो बताना .....!!

सुनो, खुद को सेकुलर कहने वालों !
कुकुरमुत्ते कभी सड़े खून पर नहीं उगते
पेड़ लाश लटकने के लिए पैदा नहीं होते
लोहा तलवार बनने के लिए नहीं होता
गुजरात हिंसा के लिए बना नहीं
मगर, क्या एक तरफा नजरिया नहीं तुम्हारा
जो घृणा में जन्मा उसने घृणा भोगा
उसमे प्रेम कहाँ सेकुलरों ?

एकतरफा नजरिया इसलिए कि
क्या दंगों में हिन्दू या मुस्लमान मारे जाते हैं ?
नहीं, दंगों में इंसान मारे जाते हैं.
क्या दंगों में भगवा ही लहराता हैं ?
क्यूँ तुम्हे हरा रंग नजर नही आता है ?
अपनी सेकुलर तहजीब का हवाला देने वाले देश में
मकबूल के नाम पर आर्ट गैलरी बनाया जाता है
पर पूछता हूँ , सलमान रुश्दी और तसलीमा को
क्यूँ गरियाया जाता है ?

है कोई जवाब तो बताना ................!!!

जयराम चौधरी , जामिया मिल्लिया इस्लामिया.M:09210907050

5 टिप्‍पणियां:

मन-मयूर ने कहा…

वाह..बहुत खूब...जयराम जी ने तो मानो आइना सामने रख दिया.

मन-मयूर ने कहा…

वाह..बहुत खूब...जयराम जी ने तो मानो आइना सामने रख दिया.

www.dakbabu.blogspot.com ने कहा…

Nice Poem...Its Appealing.

RAJNISH PARIHAR ने कहा…

bilkul sach dango me to insaan hi mare jate hai...lekin in netaon ka kya karen?

बेनामी ने कहा…

सुन्‍दर। शुभकामनाएँ।