फ़ॉलोअर

सोमवार, 4 मई 2009

युवा धडकनों के लिए अब ‘किस फोन‘

मोबाइल फोन ने लोगों के बीच संचार एवं संवाद आसान कर दिया है। पर मोबाइल तकनीक के ऊपर सदैव यह आरोप लगाया जाता रहा है कि इसने लोगों की संवेदनाओं को खत्म कर दिया है। ऐसे में लोग एक दूसरे से सिर्फ मोबाइल के जरिए ही काल, एस0एम0एस0 और कभी-कभी तो मिस्ड काल करके ही छुट्टी पा लेते हैं। टेक्नालोजी के रहनुमाओं को अब यह बात समझ में आने लगी है कि भावनाओं को भी तकनीक से जोड़ा जाना चाहिए। ऐसे में लोगों के लिए एक दिलचस्प आइडिया है-‘किस फोन‘। जल्द ही प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को ‘किस फोन‘ के जरिए अपना प्यार या ‘लव बाइट‘ भेज सकेंगे। इस फोन का डिजाइन ‘फ्रीलांस निर्माता‘ जाॅर्ज कोसोरोस ने तैयार किया है। हाल ही में उन्होंने ‘किसफोन‘ का प्रोटोटाइप जारी किया। इस कलरफुल मोबाइल में बड़े आकार के होंठ बने हैं, जिन पर किस करने से लाइन के दूसरी तरफ बैठे व्यक्ति तक वही ‘लव बाइट‘ पहुंचेगी।

इस फोन में प्रेमी अपने मुँह के दबाव से ‘लव बाइट‘ देता है, तो वह दूसरी तरफ वाले व्यक्ति के पास ट्रांसमिट हो जाती है। हालांकि इसके लिए दोनों व्यक्तियों के पास यह ‘किस फोन‘ होना चाहिए। यह फोन ऐसे लोगों के लिए ‘लव गिट‘ से कम नहीं है, जो एक-दूसरे से दूर रहते हैं और जिन्हें अपने साथी को आलिंगन करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। ‘किस फोन‘ के फायदे तो हैं पर उस स्थिति की भी सोचिए जब यह रांग नंबर पर लग जाए। फिलहाल इंतजार कीजिए इस फोन के बाजार में उतरने का.........।

8 टिप्‍पणियां:

KK Yadav ने कहा…

To ab intzar rahega is Kiss Phone ka....!@!

SUNIL KUMAR SONU ने कहा…

very good invention

Ram Shiv Murti Yadav ने कहा…

अद्भुत अविष्कार...!!

Akanksha Yadav ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Akanksha Yadav ने कहा…

क्या बात है...विश्वास नहीं होता ??

Amit Kumar Yadav ने कहा…

जल्द ही प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को ‘किस फोन‘ के जरिए अपना प्यार या ‘लव बाइट‘ भेज सकेंगे।
_________________________________
आपने तो दिलों की धड़कनें ही बढा दी.

www.dakbabu.blogspot.com ने कहा…

...तो फिर हम डाकिया क्या करेंगे ??

MEDIA GURU ने कहा…

sundar jankari. foto hoti to aur achha hota.